भदेसर (शेलेन्द्र जैन)। जिले की श्रेष्ठ विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के तहत चयनित एसडीएमसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेगवा, पुरुषार्थी विद्यालय चितौड़गढ़, अरनिया पंथ तथा एसएमसी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खरडी बावड़ी, नरपत खेड़ी तथा गाड़िया लोहार विद्यालय के 80 सदस्यों ने भदेसर ब्लॉक की श्रेष्ठ विद्यालय प्रबंधन समिति में चयनित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मानजी का गुढ़ा का विजित किया।
सदस्यों के दल के साथ चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार गदिया संदर्भ वयक्ति ओमप्रकाश जी, करिश्मा जी भी थे। सभी सदस्यों का विद्यालय स्टाफ तथा एसएमसी सदस्यों द्वारा तिलक और पुष्पमाला भेंट कर स्वागत के पश्चात चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई। सदस्यों को विद्यालय में संचालित गतिविधियों और व्यवस्थाओं से अवगत करवाया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुरेश वैष्णव ने किया तथा सोमेश त्यागी ने आभार वयक्त किया।