Download App from

Follow us on

शॉर्ट सर्किट से एक्सिस बैंक में लगी आग:कर्मचारियों ने फायर एक्सटेंशन से बुझाया, कस्टमर भी थे मौजूद

रावतभाटा में परमाणु बिजलीघर की कॉलोनी में स्थित एक्सिस बैंक में शॉर्ट सर्किट से स्टेबलाइजर में आग लग गई। बैंक कर्मियों ने बिना देरी किए फायर एक्सटेंशन से आग को बुझाया। जिससे बड़ा हादसा होते-होते रह गया। बैंक में कर्मचारियों के साथ कस्टमर भी मौजूद थे।

मौके पर हड़कंप की स्थिति हो गई थी, जिसे कंट्रोल कर लिया गया।
मौके पर हड़कंप की स्थिति हो गई थी, जिसे कंट्रोल कर लिया गया।

रावतभाटा परमाणु बिजली घर की आवासीय कॉलोनी की मुख्य एक्सिस बैंक में दोपहर करीब 12 बजे अचानक आगजनी की घटना हुई है। बैंक के स्टेबलाइजर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग देखते ही बैंक में हड़कंप मच गया। वहां अफरा-तफरी का माहौल भी हो गया था। मौके पर कई कस्टमर भी आए हुए थे। बैंक कर्मियों ने सबसे पहले सभी कस्टमर को सुरक्षित बाहर निकाला और आग लगने की सूचना राजस्थान परमाणु बिजलीघर की फायर ब्रिगेड सीआईएसएफ की यूनिट को सूचना दी गई। मौके पर यूनिट टीम पहुंची लेकिन उससे पहले ही बैंक कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए फायर एक्सटेंशन से आग बुझा दी थी।

सूचना पर राजस्थान परमाणु बिजलीघर के सेफ्टी ऑफिसर और विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। बता दें कि अगर समय से आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ी जानहानि भी हो सकती थी। इसके अलावा करोड़ों का नुकसान हो सकता था। इस बैंक से करोड़ों रुपए का लेनदेन होता है, इसलिए यहां सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की जाती है।

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल