उदयपुर। महावीर युवा मंच द्वारा ऐश्वर्या रिसोर्ट में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें सदस्य परिवारों ने भाग लिया। अध्यक्षता संरक्षक प्रमोद सामर ने की। मंच अध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने बताया कि समारोह में होली बेंगन, बॉल गेम एवं डांस प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। होली बेंगन और बॉल गेम में प्रेरणा-नरेन्द्र जैन प्रथम, प्रमिला-अजय पोरवाल द्वितीय तथा मंजुला-रमेश सिंघवी तृतीय रहे जबकि डांस में सपना-राजेश चित्तौड़ा प्रथम रहे।
संरक्षक प्रमोद सामर का सुझाव था कि आजकल परिवार का आशय केवल पति-पत्नी तक सीमित हो गया है। ऐसी स्थिति में प्रमुख इकाई के रूप में बच्चे विमुख हो गये हैं। हमें उनके लिए ऐसे आयोजन करने चाहिये जिससे उनका समुचित विकास हो सके। विभिन्न गतिविधियों द्वारा उनके शारीरिक एवं मानसिक पक्ष को जैनत्व के संस्कारों से सुगम बनाया जा सकता है। आगे आने वाली महावीर जयंती पर भी मंच द्वारा उपयोगी आयोजन हो इसके लिए गम्भीरतापूर्वक विचारणा करें। संचालन महामंत्री हर्षमित्र सरूपरिया ने किया। इस अवसर पर मनोज मुनोत, नीरज सिंघवी, अर्जुन खोखावत, दिलीप मोगरा, रमेश सिंघवी, नरेन्द्र जैन, ओम पोरवाल, संजय नागोरी, सतीश पोरवाल, कमल कावडिय़ा, निर्मल पोखरना, बसंत खिमावत, अशोक लोढ़ा, विक्रम भण्डारी, डॉ. स्नेहदीप भाणावत, महेश कोठारी ने अपने विचार साझा किये। संयोजन अनिता-संजय नागोरी एवं मधु-भगवती सुराणा द्वारा किया गया।
महावीर युवा मंच का होली मिलन समारोह
- Darshan-News
- March 15, 2023
- 6:52 am
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023