Download App from

Follow us on

सदर थाना पुलिस ने दो दिन में कुल 14 स्थाई वारंटों एवं 4 गिरफ्तारी वारंटों का किया निस्तारण, 9 आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना सदर चित्तौडगढ द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड कर दो दिन में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 14 स्थाई वारण्टो एवं 4 गिरफतारी वारण्टो का निस्तारण किया।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों की धरकपड के सम्बन्ध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एसएचओ हरेन्द्रसिंह सौदा पु.नि. के नेतृत्व में अलग अलट टीमों का गठन किया जाकर स्थाई वारण्टी 1. हरिशंकर पिता भैंरूलाल गौड़ पता म.न. 63 ए स्कीम न. 6 कुम्भा नगर चित्तौड़गढ़, 2. शोएब अहमद पिता परवेज अहमद निवासी मकान नम्बर 41 बी कुम्भानगर थाना सदर चित्तोडगढ, 3. ओमकारेश्वर पिता कैलाश चन्द्र शर्मा निवासी धनेत कलां थाना सदर चित्तौडगढ़, 4. मिठुलाल उर्फ कमलेश नायक पिता शांतिलाल नायक उम्र 23 वर्ष निवासी सेगवा थाना कोतवाली निम्बाहेडा, 5. शंकुंतला पत्नि शम्भू सिंह तंवर निवासी कुम्भागनर थाना सदर चित्तौडगढ, 6. रतन लाल पिता छोगालाल सुखवाल निवासी मरमी थाना राशमी, 7. लोकेश कुमार पिता रामेश्वर लाल जी शर्मा निवासी धनेत कलां थाना सदर चित्तौडगढ, 8. देवी लाल पिता शंकर लाल राव निवासी कुम्भानगर थाना सदर चित्तौडगढ, 9. नितीन पिता विष्णुशंकर कुमावत निवासी प्रतापनगर चितौडगढ़ को गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर दो दिन में कुल 14 स्थाई वारण्टीयों एवं 4 गिरफतारी वारण्टों का निस्तारण किया गया है। उक्त कार्यवाही में हैड कांस्टेबल सुरेशचन्द्र, शिवलाल, हीरालाल, जगदीशचन्द्र, कानि0 शिवराम, विनोद कुमार, संदीप कुमार, कृष्णा म.कानि, कानि० प्रहलादसिंह, राकेश , कैलाश व भागीरथ की महत्वपुर्ण भूमिका रही है।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल