कानोड़ (भरत जारोली)। नगर के गांधी चौक स्थित केसरिया जी जैन मंदिर प्रांगण में बुधवार दोपहर एक बजे से श्रद्धालुओं द्वारा स्नात्र पूजा, ध्वजा परिवर्तन, शांति धारा, आंगी व आरती के आयोजन किये गये।
मंदिर मंडल के कोषाध्यक्ष भरत जारोली कानोड के अनुसार साध्वी श्रीअर्पिता श्रीजी व आनन्दिता श्रीजी मा.सा. के सानिध्य में आयोजित किए गए कार्यक्रमों के लाभार्थी मीठा लाल भाणावत कानोड व जम्बू कुमार पोरवाल बड़ीसादड़ी ने प्रभू की अष्ट पूजा के तहत जल, चन्दन, पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, नैवेद्य एंव फल पुजा कर प्रभू से विश्व कल्याण की प्रार्थना की। तत्पश्चात मंदिर जी के शिखर पर ध्वजादण्ड की पुजा आरती कर ध्वजा परिवर्तन की।
कार्यक्रमों का संचालन करते हुए इन्द्र मल महात्मा व उदय सिंह मेहता ने पूजा पढ़ाई। कार्यक्रम के मध्य उपस्थित धर्म प्रेमी बन्धुओं – बहनों ने भजन-स्तवन प्रस्तुत कर वातावरण को धर्ममय बनाया। मंत्री दिलीप बाबेल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद ज्ञापित किया।