Download App from

Follow us on

बाइक सवार से एक किलोग्राम अवैध अफीम जब्त, एक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। सदर थाना निंबाहेड़ा पुलिस द्वारा मोटर साईकिल सवार से एक किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को किया गिरफतार। मोटर साईकिल के एयर क्लीनर में छुपा कर ले जा रहा था अफीम।


पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस थाना सदर निंबाहेड़ा इंचार्ज थाना नारूलाल उप निरीक्षक मय जाप्ता द्वारा गुरुवार को चित्तौडगढ-नीमच हाईवे रोड थाने के सामने नाकाबंदी की जा रहा थी, दौराने नाकाबंदी नीमच की तरफ से एक पल्सर मोटर साईकिल आई। जिसे रोक कर नियमानुसार तलाशी ली गई तो मोटर साईकिल के एयर क्लिनर के अन्दर एक प्लास्टिक की थैली में अवैध अफीम मिली, जिसका वजन एक किलोग्राम हुआ। अवैध अफीम व पल्सर मोटर साईकिल को जब्त कर मौके से रघुनाथपुरा थाना किशनगढ शहर जिला अजमेर निवासी श्री हरिसिंह उर्फ रणवीर पिता बीरमसिंह जाति रावत उम्र 25 साल को गिरफ्तार किया जाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर जब्तशुदा अवैध अफीम की खरोद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
*कार्यवाही करने वाली टीमः-*
1. श्री नारूलाल उप निरीक्षक
2. श्री सुन्दरपाल स.उ.नि.
3. श्री सुनील कुमार कानि.
4. श्री रवि कुमार कानि.
5. श्री सूर्यभान सिंह कानि.
6. श्री अमित कुमार कानि.
7. श्री महावीर सिंह ड्रा. कानि.

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल