चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार में अवैध रूप से परिवहन की जा रही अवैध देशी शराब के 960 पव्वे, 240 बीयर की बोतल जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी गंगरार शिवलाल मीणा के नेतृत्व में गुरुवार मध्य रात्रि को एक टीम नगजीराम स.उ.नि. मय जाप्ता हैड कानि. विक्रम सिह कानि. धर्मपाल, कानि. कुंजीलाल, चालक भैरूलाल का गठन कर सारण चौराया पर नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबन्दी के दौरान रात्रि करीब 2.00 ए.एम. पर साडास की तरफ से एक बिना नम्बरी स्वीफट कार आयी। जिसको पास आने पर रूकवाया देखा तो चालक सहित दो व्यक्ति बैठे हुवे हो कार के पिछे की सीट डिक्की मे बीयर व देशी शराब की पैटीया भरी मिली।
कार चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम साण्ड पुलिस थाना बीगोद जिला भीलवाडा निवासी 28 वर्षीय राहुल पुत्र बक्षू रेबारी व चालक के पास बैठे हुवे व्यक्ति ने अपना नाम खटवाडा पुलिस थाना बीगोद जिला भीलवाडा निवासी 21 वर्षीय अशोक पुत्र शंकर लाल बलाई होना बताया। कार की तलाशी ली गयी कार मे पिछे की सीट व डिक्की मे शराब की पेटीया भरी मिली तथा दोनो से पॅूछने पर भी बीयर व देशी गुलाब मदिरा शराब की होना बताया। जिसकी गिनती की गयी तो कार मे देशी मदिरा गुलाब की 18 पैटीया मे कुल 864 पव्बे भरे हुवे मिले तथा 2 पैटी चिरमी मदिरा के कुल 96 पव्वे भरे मिले। इस प्रकार कुल देशी मदिरा के 960 पव्वे मिलें तथा बीयर की पैटीयो की गिनती की गयी तो 20 पैटीया में कुल 240 बीयर की बौतले भरी होना पाया गया। दोनो द्वारा देशी मदिरा के पव्वे व बियर की बोतलो को बिना अनुज्ञा पत्र के अपने कब्जे में रख कार स्वीफट बिना नम्बरी मे परिवहन कर आबकारी अधिनियम का अपराध पाया जाने से कार मे भरे हुवे पव्वों एव बीयर की बोतलो को कार सहित जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफतार कर थाना गंगरार पर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।