Download App from

Follow us on

मेवाड़ का सलूंबर बना जिला, लंबे अरसे की मांग हुई पुरी

चित्तौड़गढ़। दर्शन न्यूज़ (रवि श्रीमाली) प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने मेवाड़ में सलूंबर को अहमियत देते हुए नया जिला घोषित किया है। सलूंबर को जिला बनाने के लिए लंबे अरसे से मांग चल रही थी। विधानसभा में बजट प्रतिउत्तर के तहत प्रदेश में 19 नये जिलों की घोषणा की। इसके साथ ही अब प्रदेश में कुल 50 जिले हो गये है। वहीं बांसवाड़ा, पाली व सीकर को नए संभाग बनाने की भी घोषणा की। इसके साथ अब कुल 10 संभाग हो जायेंगे।
नये जिलों में मेवाड़ में सलूंबर को जिला बनाया गया। सलूंबर को जिला बनाने के लिए विगत लंबे समय से क्षेत्रवासी मांग कर रहे थे। अब सलूंबर उदयपुर से टूटकर नया जिला बन चुका है वही बांसवाड़ा भी उदयपुर संभाग से टूटकर अपने आप में नया संभाग बन गया है।

Ravi Shrimali
Author: Ravi Shrimali

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल