चित्तौड़गढ़। पारसोली थाना पुलिस के तेजपुर से चोरी गए ट्रैक्टर व ट्रॉली को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ में भी चोरी के आरोप में हिरासत में थे।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि 22 फरवरी को पारसोली थाने के तेजपुर से कालुलाल पुत्र नंदलाल सालवी का ट्रैक्टर एवं ट्रोली चोरी होने दर्ज प्रकरण में पुलिस टीमें गठित कर ट्रेक्टर, ट्रोली एवं आरोपियों की तलाश की गई। तलाश के दौरान थाना माण्डलगढ़ जिला भीलवाडा से पता चला कि थाना माण्डलगढ़ के चोरी के मामले में आरोपी मध्यप्रदेश के भाउपुरा पंचायत मनीखेड़ी तहसील बेरसिया थाना नजीराबाद जिला भोपाल निवासी 22 वर्षीय भागीरथ उर्फ गब्बर पुत्र मांगीलाल गुर्जर, निम्बोदा थाना पारसोली निवासी 21 वर्षीय नरेश पुत्र नन्दलाल नाथ व नीम का खेड़ा थाना माण्डलगढ़ जिला भीलवाडा निवासी 28 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र प्रभुलाल गुर्जर को गिरफतार किया गया है जिन्होने पुलिस पूछताछ में तेजपुर से ट्रेक्टर ट्रोली चुराना बताया है। जिस पर उक्त तीनों आरोपियों को उप कारागृह माण्डलगढ़ से प्रोडक्शन वारण्ट पर प्राप्त कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो ट्रेक्टर एवं ट्रोली आसींद जिला भीलवाडा के पास जंगल में छिपाना बताया। तीनों आरोपियों की सूचना पर आसींद पहुंच आस पास के जंगलों में तलाश कर ट्रेक्टर एवं ट्रोली को बरामद किया गया है। आरोपियों से चोरी से संबधित अन्य प्रकरणों के संबंध में भी पूछताछ कर अनुसंधान किया जा रहा है।
*ट्रेक्टर-ट्रोली बरामदगी हेतु गठित टीम :-*
थानाधिकारी पारसोली महेन्द्र सिंह उ.नि., कानि. जितेन्द्र, सीताराम, मस्तराम, गिरिराज।