डूंगला। उपखंड क्षेत्र में रविवार को रंग तेरस पर्व परंपरागत रूप से मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने जमकर रंग और गुलाल की होली खेली।
इस पर्व पर रविवार को प्रातः छोटे बच्चों की टोलियां रंग और गुलाल लेकर निकल पड़ी व दिन भर अपने दोस्तों के साथ रंगों की होली खेली। कस्बे में सदर बाजार में डीजे की धुन पर युवाओं ने जमकर होली खेलते हुए नृत्य किया हालांकि इस बार होली एवं रंग तेरस पर बहुत ही कम लोगों ने होली खेली। इसके अलावा उपखण्ड क्षेत्र में रविवार को रंग तेरस पर लोगों ने रंगों की होली खेली। क्षेत्र के बिलोदा में लोगों ने सामुहिक होली खेली।