भदेसर कस्बे में दो दिन पहले चार बदमाशों ने एक अधेड़ को सोने की मोती देने का लालच दिखाकर 6 लाख रुपए ऐंठ लिए। आरोपियों ने व्यक्ति को एक सोने की मोती असली दिए, जिसे सुनार से चेक भी करवाया। इसीलिए पीड़ित को आरोपियों पर भरोसा भी हो गया।
भदेसर थानाधिकारी शंकर लाल राव ने बताया कि आसावरा माता जी निवासी मांगी लाल पुत्र रामचंद्र आचार्य ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि इनकी एक दुकान मंदिर परिसर में है। दुकान पर कुछ दिन पहले दो आरोपी आए और सिंगदाना खरीद कर पैसे नहीं होने की बात कही। आरोपियों ने चांदी का सिक्का दान देने की बात कही। लेकिन पीड़ित ने मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि मजदूरी करते समय हमें सोने के मोती मिले हैं, जिसे हम कम पैसों में बेचना चाहते हैं। आरोपी दुकानदार का मोबाइल नंबर लेकर चले गए।
एक मोती को चेक करवाया तो वो असली निकला
पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित मांगीलाल को फोन कर चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन बुलाया। मांगीलाल बताए हुए पते पर पहुंचा तो वहां एक महिला सहित चार आरोपी खड़े थे। उन्होंने मांगीलाल को कहा कि 6 लाख रुपए की जरूरत है, इसलिए सोने के मोती बेचना चाहते हैं। अगर कोई जान पहचान वाला हो तो उससे रुपए दिलवा दो। उन्होंने कहा कि थोड़ा आगे जाने के बाद एक आदमी आपको मोती देगा, उसे सुनार से चेक करवा लो। मांगीलाल के साथ ऐसा ही हुआ। मांगीलाल ने मोती ले जाकर सुनार से चेक करवाया तो वह असली निकला।
रुपयों के इंतजाम में पत्नी और बहु के गहने रखे गिरवी
कुछ दिन बाद आरोपियों ने फिर से फोन किया और चेक किए हुए मोती के बारे में पूछा। जब मांगीलाल ने कहा कि यह मोती सही है तो आरोपियों ने उसे और लालच दिया। आरोपियों ने रुपयों के साथ चित्तौड़गढ़ बुलाया। मांगीलाल झांसे में आ गया और डेढ़ सौ ग्राम सोने की मोतियों लेने के लिए उसने रुपयों के इंतजाम करना शुरू कर दिया। इसके लिए मांगीलाल अपनी बहू और पत्नी के गहने भी गिरवी रख दिए।
मोतियों की थैली पकड़ा कर ले गए रुपए
साथ ही पास के दुकानदारों से भी उधार रुपए ले लिए। 6 लाख रुपए वह चित्तौड़गढ़ लेकर पहुंचा। वहां पर चारों आरोपी पहले से मौजूद थे और मोतियों की थैली पकड़ा दी। बदले में रुपए लेकर चले गए। मांगीलाल मोतियों की थैली लेकर सुनार के पास पहुंचा तो मांगीलाल सकते में आ गया। थैली में एक मोती असली था बाकी सारे नकली थे। पीड़ित ने भदेसर थाने में मामला दर्ज करवाया है। थाना अधिकारी ने बताया कि यह घटना चित्तौड़गढ़ के सदर इलाके में हुई इसीलिए वहां की पुलिस की भी मदद ली जाएगी।