डूंगला (अभिषेक वैष्णव))। क्षेत्र के आरथला गांव में ग्रामीणों के सहयोग से नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत पांच दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव चैत्र शुक्ला प्रतिपदा बुधवार से आरंभ होने जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि आयोजन को लेकर बुधवार प्रातः गांव में कलशयात्रा निकाली जाएगी तत्पश्चात नवनिर्मित हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ की स्थापना होगी एवं प्रातः 10:00 से अपराहन 3:00 बजे तक श्री राम कथा होगी जिसमें मालाधारी निर्मोही अखाड़ा शांति आश्रम बेगमपुरा उज्जैन के संत सुखदेव दास महाराज द्वारा कथा प्रवचन दिए जाएंगे। आयोजन के तहत आगामी रविवार को प्रातः मंदिर के गर्भगृह में श्री राम लक्ष्मण हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना उक्त संत सानिध्य में पंडित राधेश्याम शर्मा भानाखेड़ी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की जाएगी।