गंगरार (चंद्र प्रकाश बिलवाल)। अखिल मेवाड़ मारवाड़ मेरुठा धोबी समाज मातृकुंडिया की समस्त कार्यकारिणी का राज्यावास शानिमहाराज मंदिर धोबी समाज कमेटी द्वारा मंगलवार को स्वागत एवं सम्मान किया गया।
समाज के व्यक्तियों द्वारा उपस्थित अतिथिगण से रजक कल्याण बोर्ड में समाज के मेवाड़ मारवाड़ अध्यक्ष कैलाश चंद्र निन्दरवाल को मनोनीत करने की मांग को प्रमुखता से की गई जिसपर सभापति अशोक टांक द्वारा आश्वासन दिया गया कि विधानसभा अध्य्क्ष सी पी जोशी एवं मुख्यमंत्री से निवेदन कर पूर्ण समर्थन करेंगे।
इस कार्यक्रम मे प्रधान रेलमगरा आदित्य प्रताप सिंह, पंचायत समिति सदस्य लेंहरू लाल अहीर राजसमंद, सरपंच पीपली आचार्य मनोहर कीर, उपसरपंच मोही यागवेंदर सिंह, ज़िला महासचिव राजसमंद हेमंत रजक, अध्यक्ष कैलाश चंद्र निन्दरवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण बासरवाल, उपाध्यक्ष कालू लाल, भगवती लाल, महासचिव बंटी बिलवाल, सरंक्षक मोहन लाल, गिरधारी लाल, भंवर लाल, सहसचिव मदन लाल बोहरा, लेखा सहायक बद्री लाल भराडिया, युवा सचिव शांतिलाल निन्दरवाल समस्त कार्यकारिणी के सदस्य एवम पदाधिकारी उपस्थित थे।