बेगू्ँ @ महेन्द्र धाकड़
बेगूँ। नववर्ष स्वागत समिति बेगूँ द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या 21 मार्च मंगलवार को बेगूँ नगर के लालबाई फूलबाई चौक में भारत माता की तस्वीर लगाकर उसके सामने रंगोली सजाई गई।
स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर के शिक्षकों द्वारा आकर्षक रंगोली सात रंगो से बनाई गई। जिसमें 121 दीपक जलाये गये। इस अवसर पर नववर्ष स्वागत समिति एंव विविध हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
नववर्ष के अवसर पर 22 मार्च को प्रात: 8 बजे से मुख्य चौराहो पर तिलक व प्रशाद वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रात:10:30 बजे नीलकंठ महादेव मंदिर से वाहन रैली निकलेगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई लालबाई फूलबाई चौक पहुँचेगी। जहाँ इसका समापन होगा।
22 मार्च को शाम को 6:30 बजे भव्य आतिशबाजी लाल बाई फूल बाई चोक में भव्य आतिशबाजी की जायेगी।
एंव सायं 7:30 बजे लालबाई फूलबाई चौक में श्री हनुमान चालीसा का पाठ व भजन गायन कार्यक्रम आयोजित होगा।