डूंगला (अभिषेक वैष्णव)। क्षेत्र के प्रमुख शक्तिपीठ एलवा माता मंदिर का मासिक भंडार मंगलवार को अमावस्या के अवसर पर मंदिर विकास समिति के सानिध्य में खोला गया जिसमें से 86967 की नकदी तथा एक चांदी का छत्र एवं एक सोने की रामनामी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई।
इस दौरान मंदिर विकास समिति अध्यक्ष नारायण लाल व्यास, कोषाध्यक्ष दुर्गाशंकर शर्मा, मंत्री नाथू लाल खंडेलवाल, ओंकार लाल व्यास, सोहन लाल मेनारिया, शंकर लाल अहीर, सुरेश अहीर आदि मौजूद रहे। मंदिर विकास समिति अध्यक्ष नारायण लाल व्यास ने बताया कि मंदिर में बुधवार को प्रातः 8:15 बजे घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्रि के अष्ट दिवसीय अनुष्ठान आरंभ होंगे जो दुर्गा अष्टमी को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होंगे तथा इसी दिन 29 मार्च को विशाल चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन होगा जिसमें मध्य रात्रि को अहिरावण के विशाल पुतले का आतिशी दहन किया जाएगा एवं रात्रि में विराट भजन संध्या का आयोजन भी होगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय भजन गायक शांतिलाल गोयल एंड पार्टी द्वारा भजनों व नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी।