दर्शन न्यूज़ बड़ीसादड़ी। नगरपालिका बड़ीसादड़ी अध्यक्ष पद के उपचुनाव मै आज नामांकन प्रस्तुत करने के दिन कुल 4 पार्षदो ने नामांकन प्रस्तुत किया, निर्वाचन अधिकारी उपखंड अधिकारी बिंदु बाला राजावत ने बताया की विनोद कंठालिया ने भाजपा से तथा रानू रांका, मुस्तफ़ा बोहरा व दिलीप चौधरी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से नामांकन दाखिल किया हैं।
दोनों ही राष्ट्रीय दलों के सिम्बोल प्राप्त हो गए हैं जिनको कल नामांकन पत्रों की जाँच के वक़्त खोला जायेगा, इधर राजनैतिक सूत्रों के अनुसार भाजपा की और से विनोद कंठालिया और कांग्रेस की और से रानू रांका को अधिकृत उम्मीदवार बनाया गया हैं आपको यह बता देते हैं की सिम्बोल इन दोनों के नाम का खुलते ही कांग्रेस के दो अन्य दावेदार दिलीप चौधरी और मुस्तफ़ा बोहरा के नामांकन स्वतः ही ख़ारिज हो जायेंगे, कुलमिलाकर नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव अब भाजपा के विनोद कंठालिया, और कांग्रेस की रानू रांका के बिच सीधा मुकाबला होना तय हैं,अध्यक्ष पद के लिए हो रहे उप चुनाव मै मुस्तफ़ा बोहरा और दिलीप चौधरी ने कांग्रेस के साथ निर्दलीय नामांकन भी दाखिल कर रखा हैं इन दोनों के इंडियन नेशनल कांग्रेस के नामांकन सिम्बोल के आभाव मै खारिज होने की स्थिति मै भी निर्दलीय मैदान मै डटे रह सकते है, इन दोनों के पास अभी आज की तारीख मै पांच पांच पार्षद दोनों के कब्जे मै होने की जानकारी सामने आ रही है, और यदि इन दोनों ने मैदान नहीं छोड़ा तो कांग्रेस के लिए मुश्किलें ख़डी हो जाएगी।