चित्तौड़गढ़। 22 मार्च विश्व जल दिवस के अवसर पर जिले की सभी ब्लॉकों पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम के प्रभारी संबंधित ब्लाक के उपखंड अधिकारी, संयोजक विकास अधिकारी एवं सहसंयोजक अधीक्षण अभियंता, वाटरशेड, चित्तौड़गढ़ होंगे।
अधीक्षण अभियंता वाटरशेड आर. के. अग्रवाल ने बताया कि जिले की 60 ग्राम पंचायतों के सभी विद्यालयों में विश्व जल दिवस के अवसर पर “जल का महत्व, संरक्षण एवं बचत” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।