भदेसर (शेलेन्द्र जैन)। उपखंड मुख्यालय स्थित श्री राम मंदिर पर राजपूत समाज भदेसर के तत्वाधान में पूर्व में स्थापित खंडित हो चुकी सीता माता की प्रतिमा के स्थान पर नवीन मूर्ति की स्थापना विधि विधान के साथ शुभ मुहूर्त में 24 मार्च को स्थापित की जाएगी।
आयोजक मंडल के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के तहत दिनांक 23 मार्च को प्रातः भेरुजी मंदिर चौराहे से कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो नगर भ्रमण करते हुए श्री राम मंदिर परिसर पहुंचेगी। कलश यात्रा के मंदिर परिसर पर पहुंचने पर यहां मूर्ति का अभिषेक किया जाएगा एवं हवन पूजा की जाएगी तत्पश्चात महा आरती की जाएगी एवं रात्रि जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा वहीं 24 मार्च को प्रातः बड़ी सादड़ी आश्रम के पीठाधीश्वर 1008 सुदर्शनाचार्य जी महाराज के सानिध्य में प्रातः शुभ मुहूर्त में मूर्ति स्थापित की जाएगी।
मूर्ति स्थापित के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा।