साफ सफाई व थाने का रिकॉर्ड संधारण के दिये निर्देश
चित्तौड़गढ़। बुधवार को थाना शंभूपुरा का पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने औपचारिक वार्षिक निरीक्षण किया। थाने के मेस, बेरिक व कार्यालय कक्षों की साफ सफाई नियमित रखने व रिकॉर्ड संधारण संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। थाने के सीएलजी सदस्यों से भी संवाद किया।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने भदेसर पुलिस उप अधीक्षक धर्माराम गिला एवं थानाधिकारी शंभूपुरा अध्यात्म गौतम की उपस्थिति में शंभूपुरा पुलिस थाना का बुधवार को औपचारिक वार्षिक निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक के थाने पर आगमन पर गार्ड द्वारा सलामी दी गई। थाने पर विभिन्न शाखाओ का बारीकी से निरीक्षण किया गया, उन्होंने थाने की मेस, जवानों के विश्राम घर व कार्यालय कक्षों की नियमित साफ सफाई रखने, जवानों को स्वस्थ रहने के साथ साथ पोष्टिक भोजन करने की सलाह भी दी।
थाने के समस्त रिकॉर्ड का सही रख रखाव कर उनके उचित संधारण के निर्देश दिए। थाने पर सीएलजी सदस्य, शांति समिति सदस्य, पुलिस मित्र व सुरक्षा सखी के करीब 125 महिलाएं एवं पुरुष की मीटिंग ली गई। जिसमें सभी ने अपनी-अपनी बात रखी व थाना क्षेत्र को अच्छा कार्य क्षेत्र बताया। मिटिंग में लोगों द्वारा रखी गई बातों का पूरी तरह से निस्तारण करने का आश्वासन दिया।