बड़ीसादड़ी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बड़ीसादड़ी द्वारा हिंदी नववर्ष 2080 के शुभ अवसर पर शताब्दी संकल्प 2023 पथ संचलन बुधवार को दोपहर 4.00 बजे के करीब कृषि उपज मंडी से रवाना हुआ ।
पथ संचलन पर विधायक ललित ओस्तवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक सहित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियो द्वारा पुष्प वर्षा की गई।
इस अवसर पर पूरे नगर में केशरिया रंग के स्वागत गेट लगाए गए। साथ ही सभी दुकानों एवं मकानों के बाहर केशरिया ध्वज लगाया गया। स्वागत बेनर भी लगाए गए।