Download App from

Follow us on

9 दिवसीय राम कथा शुभारंभ पर निकली 551 कलश के साथ विशाल कलश यात्रा

भगवान लाल शर्मा रिपोर्टर बांसड़ा चेत्री नवरात्रा एवं नववर्ष के उपलक्ष में बांसड़ा में श्री राम कथा का वाचन साध्वी अनुराग ज्योति जी द्वारा कलश यात्रा के बाद राम कथा पांडाल में किया गया ।
मिडिया प्रभारी एवं पंचायत समिति सदस्य भरतकुमार व्यास बांसड़ा ने बताया कि कलश यात्रा श्री हनुमानजी मंदिर से प्रारंभ हुई जो चामुंडा माता जी मंदिर , राधाकृष्ण मंदिर, चारभुजा मंदिर, मंशापूर्ण महादेव मंदिर से होते हुए गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए राम कथा पांडाल में पहुंची ।
आयोजक बजरंग सेवा समिति ने बताया कि गाँव की सेंकडो महिलाओ एवं धर्म प्रेमीयों के साथ 551 कलश लिए निकली ! आज दिनांक 22 की रात्रि 07:30 बजे से नौ दिवसीय राम कथा का शुभारंभ हुआ जो रात्री 10:30 बजे तक चलेगा । प्रतिदिन का रामकथा का समय यही रहेगा । कथा का वाचन पुष्कर जी की साध्वी अनुराग जी ज्योति द्वारा राम कथा वाचन किया जायेगा ।
कलश यात्रा में मुख्य कलश लेकर चलने की बोली श्री भंवरलाल जी पिता केसुराम जी व्यास पुत्र रामचंद्र व्यास की 10100 रूपये की रही, रामायण जी की पोथी लेकर बैठने को बोली 2100 रूपये श्री देवराम जी पिता भेरुलाल जी व्यास के रही ।
कथा के प्रथम दिवस पर रामायण की महिमा एवं सत्संग का महत्व बताया गया । कथा सुनने गांव सहित आसपास के सैंकड़ों श्रद्धालु कथा श्रवण को पहुंचे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल