Download App from

Follow us on

क्रेटा कार से 321 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा व एक देशी पिस्टल मय 04 जिंदा कारतूस जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार


चित्तौड़गढ़। सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने बुधवार रात्रि नाकाबंदी के दौरान एक क्रेटा कार से 321 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा व एक देशी पिस्टल मय 04 जिंदा कारतूस जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस थाना सदर निंबाहेड़ा थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता द्वारा बुधवार रात्रि को नाकाबंदी के दौरान सरहद मांगरोल जे.के. फैक्ट्री जाने वाले रोड पर सामने से एक क्रेटा कार आई जो जाप्ता पुलिस को देखकर क्रेटा कार का चालक कार को घुमा वापस भागने लगा। जिसे बामुश्किल घेरा दे रोका जाकर नियमानुसार तलाशी ली गई तो क्रेटा कार में प्लास्टिक के कट्टो मे अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ मिला, जिसका वजन 321 किलो 400 ग्राम (3 क्विंटल, 21 किलो 400 ग्राम) हुआ। क्रेटा कार के डेस बोर्ड की तलाशी ली गई तो एक देशी पिस्टल मय 04 जिंदा कारतूस मिले। अवैध अफीम डोडा चूरा व क्रेटा कार एवं एक देशी पिस्टल मय 04 जिंदा कारतूस को जब्त कर मौके से दोनों आरोपी उदपुरा थाना बिजयपुर जिला चित्तौडगढ निवासी 30 वर्षीय देवी लाल पुत्र सोहन लाल गुर्जर व 26 वर्षीय उदय लाल उर्फ कन्हैया लाल उर्फ काना पुत्र नारायण जाट को गिरफ्तार किया जाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर अवैध अफीम डोडा चूरा की खरीद फरोख्त के संबंध मे विस्तृत अनुसंधान जारी है। आरोपी उदयलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ काना पूर्व मे थाना कोतवाली निम्बाहेडा पर दर्ज एन.डी.पी.एस. एक्ट के मामले में भी वांछित चल रहा है।

कार्यवाही करने वाली टीमः-
1. श्री वीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक
2. श्री सुन्दरपाल स.उ.नि.
3. श्री प्रदीप कुमार स.उ.नि.
4. श्री प्रमोद कुमार हैड कानि.
5. श्री सुनील कुमार कानि.
6. श्री अमित कुमार कानि.
7. श्री जीवनलाल कानि.
8. श्री देवीलाल चालक कानि.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल