Download App from

Follow us on

10 किलो 150 ग्राम अवैध गांजे सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक नामजद

चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना पुलिस ने बुधवार शाम नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 10 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं मामले में एक आरोपी को नामजद किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी गंगरार शिवलाल पु.नि. मय जाप्ता हैड कानि युवराजसिंह, लेहरीलाल, कानि धर्मपाल, रोशन व भैरूलाल के साथ मौची मौहल्ला गंगरार भीलवाडा से चित्तौडगढ की तरफ आने वाली फोरलेन रोड पर बुधवार शाम नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान वहां से गुजरने वाले वाहनों को चैक किया जा रहा था कि एक मोटरसाईकिल जिस पर तीन व्यक्ति बैठे हो एक व्यक्ति मोटर साईकिल चलाता तथा पीछे बैठे दो व्यक्तियों द्वारा बाई साईड में एक बडा थैला अपने पैरो पर रखा लेकर आते नजर आए जिन्हे थानाधिकारी द्वारा हाथ से ईशारा कर रोकने का प्रयास किया। मोटरसाईकिल चालक द्वारा मोटरसाईकिल की स्पीड धीमी कर वापस मुडकर मौके से भागकर जाने लगे। जिन्हे पकडने के लिये उनके पीछे भागे मोटरसाईकिल धीमी गति में होने से सबसे पीछे बैठा व्यक्ति मोटरसाईकिल से उतर कर अशोक लिलेंड के पास रोड पर शराब के ठेके की तरफ भाग गया। पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल पर बैठे दो व्यक्ति मय थैले को घेरा दे बमुश्किल पकडा। उनकी उक्त गतिविधि संदिग्ध होने पर उनके पास बैग की नियमानुसार तलाशी ली तो दो प्लास्टिक के पैकेट मिलें। पहले पैकेट का वजन 05 किलो 70 ग्राम व दूसरे पैकेट का वजन 05 किलो 80 ग्राम हो कुल 10 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। उक्त अवैध गांजा व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी हुसैनी मौहल्ला बडी सादडी पुलिस थाना बडीसादडी निवासी 28 वर्षीय ईरशाद मौहम्मद पुत्र ईशाक मौहम्मद व मध्यप्रदेश के लाल बहादुर शास्त्री मार्ग जावद जिला नीमच को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफतार कर भागने वाले का नाम व पता पूछने पर उसका नाम चित्तौडगढ के बडी सादडी के हुसैन मौहल्ला का निवासी आरिफ पुत्र बाबु खान पठान होना बताया। आरोपिगणों द्वारा उक्त अवैध गांजा भीलवाडा की तरफ से लाना तथा बडी सादडी की तरफ ले जाना बताया। उक्त अवैध गांजे के संबंध में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

*पुलिस टीम :-*
शिवलाल मीणा पु.नि., हैडकानि युवराजसिंह, लेहरी लाल, कानि धर्मपाल, रोशन,लक्ष्मण, भैरूलाल।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल