भदेसर(शेलेन्द्र जैन)। शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय श्रेष्ठ विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति का पुरस्कार जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसावरा एवं श्रेष्ठ विद्यालय प्रबंधन समिति का पुरस्कार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संडियारडा, कपासन को प्रदान किया गया।
विद्यालय प्रभारी श्यामसुंदर आचार्य ने बताया कि बुधवार को जयपुर में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने इस पुरस्कार की घोषणा की। इस पुरस्कार के तहत गुणात्मक शिक्षा, शिक्षा में नवाचार, भौतिक विकास तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की क्रियान्विति के कारण विद्यालय विकास हेतु एक लाख रूपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
कनिष्ठ सहायक भीमराज ने बताया कि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ. गोविंद राम शर्मा एवं एसडीएमसी के अन्य सदस्य जयपुर में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े तथा चित्तौड़गढ़ में एडीपीसी प्रमोद कुमार दशोरा द्वारा एसडीएमसी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर दामाखेड़ा पीईईओ राजेश जोशी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक प्रहलादराय सुखवाल, दिनेश कुमार शर्मा, धनराज मेनारिया, शांतिलाल खटीक, प्रह्लाद दमामी, संडीयारडा प्रधानाध्यापक शिवनारायण शर्मा आदि उपस्थित थे संचालन कार्यक्रम अधिकारी यशोदा बसेर ने किया। जीवराज जाट ने आभार व्यक्त किया।