Download App from

Follow us on

जैन दिवाकर विहार सेवा समिति का हुआ गठन

डूंगला दर्शन न्यूज़ प्रवीण मेहता बड़ीसादड़ी जैन दिवाकर युवा मंच की बैठक मंगलवार को रात्रि 8.00 बजे आयोजित की गई। जिसमें विशेष रूप से सर्व सहमति से यह प्रस्ताव लिया गया कि साधु संत एवं साध्वी महाराज के सुरक्षित विहार के लिए जैन दिवाकर विहार सेवा समिति का गठन किया गया।
जिसमें अनेक युवा वर्ग एवं श्रावक वर्ग ने अपना नाम स्वेच्छा से लिखवाकर गुरु सेवा के प्रति अपार श्रद्धा व्यक्त की।

प्रभु महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव महासती धैर्य प्रभा मसा के सानिध्य में होगा
जैन दिवाकर युवा मंच के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि समिति का प्रथम विहार श्रमण संघीय गुरुदेव धर्म मुनि मसा की सुशिष्या महासती धैर्य प्रभा मसा आदि ठाणा-4 के लिए विहार सेवा का लाभ लेगे। महासती आदि ठाणा ने प्रभु महावीर जन्म कल्याणक महापर्व बड़ीसादड़ी में मनाने की श्री संघ की विनती को स्वीकार कर लिया है । महासती आदि ठाणा नीमच से बड़ीसादड़ी पधारेंगे।
पांच पांच के ग्रुप में युवा साथी विहार सेवा में दस किलोमीटर के करीब सेवा देगे ।

सामूहिक जाप का होगा आयोजन
प्रति सुदी तेरस को नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप जैन दिवाकर युवा मंच के सानिध्य में रात्रि में किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता श्री संघ के अध्यक्ष दिलीप दक ने की।
आयोजित बैठक में युवा मंच के उपाध्यक्ष आजाद मोगरा, मंत्री प्रमोद गांग, कोषाध्यक्ष निलेश सर्राफ, पुर्व युवा अध्यक्ष सुनील गांग, सांवरमल गांग, पूर्व युवा अध्यक्ष सुनील मेहता “कान्हा”, पूर्व युवा अध्यक्ष दिलीप मेहता, विशाल कंठालिया,मोहित मेहता “मोनू”, पूर्व युवा अध्यक्ष ललित पितलिया, विशाल पित्तलिया ,विकास पित्तलिया,प्रविण पित्तलिया, राजेन्द्र डांगी,मनोज दक,रवि पित्तलिया,पुखराज मेहता,अजित मेहता , जीवन गदिया आदि उपस्थित थे। युवा मंच की ओर से सभी को प्रभावना वितरित की गई।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल