Download App from

Follow us on

तीन लाख रुपये कीमत की 2 किलो से अधिक अवैध अफीम जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से करीब तीन लाख रुपये कीमत की 2 किलो से अधिक अवैध अफीम जब्त कर जोधपुर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि वृत्ताधिकारी बडीसादडी नगेन्द्र कुमार के सुपरविजन में शनिवार को थानाधिकारी मंगलवाड़ चन्द्रशेखर किलानियां पु.नि. मय जाप्ता एएसआई संतोष तिवारी, कानि करनलसिंह, मनोज, छोगालाल, रामनारायण व दिलीपसिंह के साथ मोरवन चौराया पर नाकाबन्दी कर रहे थे।

नाकाबंदी के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोरवन टोल व मोरवन चौराया के मध्य सरहद गाडरियावास निम्बाहेडा मंगलवाड स्टेट हाईवे रोड पर आरोपी भादुओं की ढाणी जोलियाली थाना झंवर जिला जोधपुर निवासी 25 वर्षीय जगदीश पुत्र देवाराम भादू विश्नोई के कब्जेशुदा बैग से दो प्लास्टिक की पारदर्शी थैलियों में भरी हुई कुल वजन 02.300 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया। थाना मंगलवाड़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल