Download App from

Follow us on

गणगौर महोत्सव में प्रतिभागियों ने दी एक से बढकर एक प्रस्तुति ——

नन्हीमुन्नी बालिकाए गणगौर के गीतो पर खूब थीरकी , देर रात तक जमा कार्यक्रम
प्रतिभागियों के साथ प्रतिभाओं का किया सम्मान , सोनी समाज की गणगौर को मिला प्रथम स्थान

दर्शन न्यूज़ कानोड़। नगर की नृसिंह वाटिका में शुक्रवार रात्रि को अधिशाषी अधिकारी प्रतिक झा के निर्देशन में आयोजित गणगौर महोत्सव में ३८ प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लेकर अपनी प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम का शुभारंभ पालिका अध्यक्षा गुड्डी बाई मीणा , उपाध्यक्ष बाबुलाल रेगर सहित पालिका मंडल द्वारा भगवान शिव-पार्वती के छाया चित्र पर दीप पृज्जवलन के साथ किया । जिसके बाद मंच का संचालन कर रहे व्याख्याता राजेश वया ने गणगौर की महत्ता बताते हुए विधिवत शुरूआत कर प्रतिभागियों को कोड वितरित किए । वहीं प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सकुंतला व्यास , कविता मोदी , तरूलता व्यास को नियुक्त किया गया । सर्वश्रैष्ट गणगौर सवारी के लिए निर्णायक के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता भगवती लाल जैन व शिक्षक भागीरथ मेघवाल थें । गणगौर सवारी में प्रथम गणगौर का पुरूष्कार सोनी समाज , द्वितिय राजपुत व तृतिय ब्राह्मण समाज को दिया गया । आयोजित प्रतियोगिता के समुह घुमर नृत्य में प्रथम स्वराज शर्मा एंड ग्रुप , द्वितिय सोनु एंड लक्षिता, नीधी एंड परि व खुशी प्रजापत व तृतिय आयूषी जाट एंड गु्रप रहा । एकल धूमर नृत्य में प्रथम रक्षिता जोशी , द्वितिय अक्षरा जौशी व तृतिय हीना वैरागी रहीं ।

आयोजित प्रतियोगिता के दौरान नगर पालिका में सराहनिय सेवाए देने वाले सहायक प्रशासनिक अधिकारी केशरी मल गर्ग , वरिष्ठ प्रारूपकार केलाश मीणा , कर्मचारी ओमप्रकाश हरिजन , अनिल हरिजन व नारायण हरिजन को मोमेंटो व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । वहीं नगरवासियों ने घूमर के भव्य आयोजन की सहयोगी नगर पालिका के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ सभी पार्षदों को भी प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया । आयोजन में सहयोगी महेन्द्र जोशी , गिरिश पुरोहित, केलाश चौबीसा , सोहनलाल भानावत , चन्द्र प्रकाश सुथार , नवनीत विश्वकर्मा, अखिलेश नागोरी , लीला शंकर व्यास , पुष्पेन्द्र जोशी , गुलाब सोनी , मांगीलाल गायरी , भूपेन्द्र जोशी , भरत जैन , केलाश छीपा, महेश जोशी , बसंत व्यास का भी सराहनिय सेवाओं के लिए मंच पर सम्मान किया गया । कार्यक्रम देर रात तक जमा जिसमें नन्हीमुन्नी बालिकाओं ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियां देकर लोगो को रूकने का मजबूर कर दिया । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाधिकारी मनिष खोईवाल , उप निरिक्षक लालूराम मीणा सहित जाब्ता तेनाद रहा ।

Ravi Shrimali
Author: Ravi Shrimali

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल