डूंगला। बड़ीसादड़ी नगरपालिका चेयरमैन क़े उप चुनाव हेतु मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यहां पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया हैं। पुलिस उपाधिक्षक नगेन्द्र कुमार ने बताया की निकुम्भ, डूंगला, मंगलवाड़ व बड़ीसादड़ी थाने क़े जाप्ते क़े आलावा पुलिस लाइन से भी जाब्ता मंगवाया गया हैं। 100 से भी अधिक जवान लगाये गए हैं।
बीजेपी क़े 10 व एक निर्दलीय पार्षद मतदान करने पहुँचे। सभी 11 पार्षद मतदान कक्ष में मतदान कर रहे हैं। चेयरमैन उम्मीदवार विनोद कंठलिया ने अपनी जीत का किया दावा। कांग्रेस क़े सभी पार्षद का मतदान हेतु किया जा रहा इंतजार।