चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पारसोली गांव में हत्या के मामले का खुलासा कर आरोपी को 12 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। पुत्र ने ही पिता को लट्ठ से मारमार कर किया था घायल, उपचार के दौरान हुई पिता की मौत। जमीन का हिस्सा करने की बात को लेकर की मारपीट पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि सोमवार को प्रार्थी पारसोली थाना बड़ीसादडी निवासी दिनेश पुत्र नारायणलाल मीणा ने बमुकाम सीएचसी बडीसादडी पर अपनी एक लिखित रिपोर्ट में बताया कि मेरे पिताजी के पांच बीघा जमीन है। जिसका मेरा भाई कन्हैयालाल आये दिन हिस्सा मांगकर मेरे पिताजी को आये दिन धमकी देता रहता था कि तेरे को तो लट्ठ से मारकर ही रहूंगा।
रविवार को करीब रात्रि 09:00-10:00 बजे के लगभग मेरी माताजी ने फोन पर बताया कि कन्हैयालाल ने तुम्हारे पिता नारायणलाल के सोते हुए के पीछे से आकर लट्ठ से मारपीट कर घायल कर दिया है, जिनको बड़ीसादड़ी चिकित्सालय लेकर आये जहां पर डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। दिनेश मीणा की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी बड़ीसादड़ी कैलाशचन्द्र सोनी पु.नि. ने किया। कैलाश चन्द सोनी पुनि के निर्देशन में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण हाजा मे आरोपी कन्हैयालाल की तलाश करने हेतु संदिग्ध स्थानो पर जगह-जगह दबिश दे तलाश कर आरोपी पारसोली थाना बड़ीसादड़ी निवासी 30 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र नारायणलाल मीणा को डिटेन कर मामले मे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से मामले मे अनुसंधान जारी है।
विशेष पुलिस टीम
कैलाश चंद्र सोनी पु नि, हैड कांनि दुर्गाप्रसाद, बाबूलाल, कांनि, प्रवीन्द्रसिह, तेजपाल, चन्द्रभानसिह।
12 घंटे में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुत्र ने की लट्ठ से मारकर पिता की हत्या
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023