![Voice Reader](https://darshan-news.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://darshan-news.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://darshan-news.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://darshan-news.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
जब्त डोडाचूरा की कीमत करीब छः लाख रुपये,
कपासन थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्व कार्यवाही।
चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए सोमवार को चने व हरी घांस की आड़ में छुपा कर ले जा रहे एक ट्रेक्टर ट्रोली से 1 क्विटल 25 किलो 100 ग्राम अवैध अफिम डोडाचुरा व दुसरी कार्यवाही में कांकरिया तालाब की नहर में अज्ञात लोगो द्वारा छुपाये हुए 1 क्विटल 39 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा को जब्त किया गया। मामले में ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ व वाछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी कपासन गजेन्द्रसिंह पुनि द्वारा दो अलग अलग टीमो का गठन किया गया। एक टीम थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता एएसआई विक्रमसिंह, हैडकानि सुरपालसिंह, महेन्द्र कुमार, कानि श्योदयाल व युवराज सिंह के साथ कस्बा कपासन गस्त करते हुए माताजी का खेडा रोड शरहद कांकरिया पहुंचे। जहां माताजी का खेडा की तरफ से एक बिना नम्बरी ट्रेक्टर मय ट्रोली आता हुआ नजर आया, जिसे संदिग्ध होने पर रूकवा नियमानुसार तलाशी ली तो ट्रेक्टर ट्रोली में चने व हरी घास फुस की आड में छुपाये हुए कुल 13 कटटो में 1 क्विटल 25 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा व ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त कर ट्रेक्टर चालक कांकरिया थाना कपासन जिला चितौडगढ निवासी 37 वर्षीय सीताराम पुत्र कवलचद जाट को गिरफतार किया गया।
आरोपी सीताराम ने पुलिस पुछताछ पर स्वयं के पिता कवलचंद के नाम पर पटटे की फसल खराब होने से नारकोटिक्स विभाग में अफीम की फसल हकाई हेतु आवेदन किया था। जिस पर नारकोटिक्स विभाग के कर्मियों द्वारा अफीम फसल हकाई पूर्ण रूप से नहीं कर आरोपी से मिलीभगत कर मामले में जब्त अवैध अफीम डोडाचुरा नियमानुसार नष्ट नही कर आरोपी ने विक्रय हेतु ले जाना बताया। जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया । नारकोटिक्स विभाग के कर्मियों की संलिप्तता के संबध में गहन अनुसंधान किया जाकर शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जायेगा। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी प्रकार दुसरी टीम सीताराम उनि के नेतृत्व में हैडकानि तेजमल, कानि दिनेश, सोनाराम व राजपाल द्वारा विशेष सूचना पर सरहद कांकरिया में कांकरिया तालाब से जाने वाली खाली नहर में छिपाकर रखे गये कुल 9 कटटो में रखा अवैध अफीम डोडाचुरा 139.300 किग्रा को जब्त कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्व प्रकरण पंजिबद्व कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
![Praveen Kumar Mehta](https://secure.gravatar.com/avatar/92aae045490b4333d16d773c29f4d19f?s=96&r=g&d=https://darshan-news.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)