कानोड़ (भरत जारोली)। आदेश्वर तीर्थ राजपुरा प्रांगण में बुधवार से ओरिजी आयम्बिल तपस्या का आयोजन आदेश्वर श्वेताम्बर तीर्थ व्यवस्था समिति की ओर किया जायेगा।
आयोजन में 30 तपस्वी धर्म लाभ लेंगे। सभी तपस्वियों के लिए बुधवार से 06/04/2023 तक प्रतिदिन वाहन व्यवस्था कानोड़ में तीन स्थानों से प्रातः 10:30 बजे उपलब्ध रहेगी। इसमें बस स्टैंड रायण (नीचे) से बोलरो गाड़ी, गांधी चौक से मारुति वैन, नया बाजार रमेश मुरडीया के मकान के वहां से मारुति वैन उपलब्ध रहेगी। तीर्थ स्थल पर पूजा आदि के उपरान्त दोपहर 12:15 बजे से आयम्बिल प्रारंभ होंगे। तपस्वियों के आयंबिल की भोजन व्यवस्था में सेवाए देकर जो भी साधार्मीक भाई बहन पुण्य अर्जन करना चाहे वो तीर्थ स्थल पर सादर आमंत्रित किया गया है।