डूंगला दर्शन न्यूज़ प्रवीण मेहता। बड़ीसादड़ी नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा आयोजित श्री राम रावण मेले के अंतर्गत गुरुवार को दशहरा मैदान में मेले का उद्घाटन होगा
आयोजित मेले के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य व पीसीसी सदस्य हनुमान सिंह बोहेड़ा की अध्यक्षता, एवं विशिष्ट अतिथि सरस डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट, चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ आनंदीराम खटीक, पीसीसी सदस्य कपासन विधानसभा, टेकचंद जाट ब्लॉक अध्यक्ष बड़ीसादड़ी, श्री लाल अहीर ब्लॉक अध्यक्ष डूंगला, उत्सव भणावत पूर्व ब्लाक अध्यक्ष डूंगला, हरीश धाकड़ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बड़ीसादड़ी के आतिथ्य में मेले का उद्घाटन 10:15 रात्रि में होगा। मेले के अवसर पर गुरुवार को रात्रि 9 बजे से राजस्थान के रंग बॉलीवुड के संग की रंगारंग प्रस्तुतियां के साथ कार्यक्रम आयोजित होगा। आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड मॉडल व अभिनेत्री शीना राणा, इंटरनेशनल मॉडल एमरेल्ड लेरेस्ट, प्रताप फौजदार, राष्ट्रीय कवि एवं लाफ्टर फ्रेम, संतवद बादशाह एवं पंजाबी सिंगर द्वारा अपने जलवे बिखेरेगे। शुक्रवार 31 मार्च को इसी रंगमंच पर रात्रि 9 बजे से बॉलीवुड हंगामा नाइट आर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित होगा। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी होंगे। शुक्रवार को 9:00 बजे भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन होगा। आयोजित कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री संभावना सेठ, फिल्म अभिनेत्री निकिता रावल मुंबई, सिंगर अतुल पंडित, सिंगर सांगरीका देव दिल्ली द्वारा अपने जलवे प्रस्तुत करेंगे।
दिनांक 1 अप्रैल शनिवार को मेला प्रांगण में अखिल भारतीय विराट हास्य कवि सम्मेलन आयोजित होगा। आयोजित कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी होंगे। राम रावण मेला आयोजक समिति के मेला संयोजक दिलीप चौधरी ने बताया कि इस तीन दिवसीय राम रावण मेला में कमेटी द्वारा संपूर्ण व्यवस्था की गई है। सभी नागरिकों से मेले में आने का आव्हान किया गया है। आयोजित कवि सम्मेलन में युग कवि डॉ कुमार विश्वास, अतुल कनक कोटा, सूत्रधार दीपिका माही उदयपुर, कवियत्री मुमताज नसीम दिल्ली, रमेश मुस्कान दिल्ली, अजय अंजाम, डॉ राजीव राव इटावा, गीतकार, पार्थ नवीन प्रतापगढ़ आदि काव्य पाठ करेंगे।