क्षत्रिय समाज रावतभाटा द्वारा चेत्रीय नवरात्रा का आज महानवमी पर विशेष पूजा अर्चना कर समाज के परिवार जोड़े से बैठकर हवन कर पूर्णाहुति की गई इससे पूर्व कल रात दुर्गाष्टमी पर रात्रि जागरण रातीजगा किया गया
जिसमें महिलाओं ने देर रात तक भजन कीर्तन किया आज नवरात्रि के अंतिम दिन माता की पूजन सामग्री की पाती का चंबल नदी में धूमधाम के साथ विसर्जन किया गया एवं क्षत्राणी द्वारा कन्या पूजन कर 251 कन्याओं को भोजन कराया गया हवन में अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह हाड़ा, महासचिव चंद्र सिह भाटी ,उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह राठौड़, राकेश सिंह राजोरा, जीवन सिंह शक्तावत, मनमोहन सिंह शेखावत, दुर्ग सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह सोलंकी , रिपेंद्र सिह लाखनोट सहित समाज के मुख्य संरक्षक सवाई सिंह राठौड़ ,सलाहकार डीपी सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामाधारसिंह क्षत्राणी ग्रुप की अध्यक्ष राजकुमारी चौहान ,संध्या कवर, रमाकवर ,लक्ष्मी कवर, उर्मिला कवर ,सुमित्रा कंवर, ललिता सिंह, तेज कंवर, अर्चना कंवर प्रियांशी कवर मौजूद रहे हवन एवं पूजा पंडित सतीश शर्मा द्वारा करवाई गई