डूंगला (ऋषभ जैन)। उपखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल एलवा माताजी में बुधवार को दुर्गाष्टमी के अवसर पर एक दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।
बुधवार को प्रातः हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जो दोपहर बाद पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। इसके बाद रात्रि में 8 बजे से विराट नवरंग भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ झांकियां प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में भजन गायक शांतिलाल गोयल व दल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान कालिका माता 27 मुखी, बाहुबली हनुमान, कॉमेडी डांस, दुर्गा माता की शेर पर सवारी, महिषासुर वध, शिव भस्म आरती सहित अन्य प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में लाला अहीर, प्रिया मारवाड़ी, भावना वैष्णव, दिव्या चौहान, माया, अनु चौहान सहित अन्य कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान मध्य रात्रि में भव्य आतिशबाजी के साथ अहीरावण के पुतले का दहन किया गया। अहिरावण का पुतला मात्र 2 मिनट में धुं धुं कर जलकर धराशाई हो गया। मेले में विभिन्न प्रकार की सैकड़ों दुकानें थी जिन पर लोगों ने खरीदारी की वही डॉलर में झूला झूलने का आनंद उठाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य हनुमंत सिंह बोहेड़ा थे।
साथ ही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल अहीर, प्रतापगढ़ भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, प्रधान बगदी बाई मीणा, सरपंच सोहनी बाई, पूर्व सरपंच नरेन्द्र सिंह, दुर्गा शंकर सहित अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
अतिथियों का एलवा माता विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। तहसीलदार भेरूलाल टेलर, थानाधिकारी गौवर्धन सिंह भाटी सहित जाब्ता मौजूद था।