डूंगला (ऋषभ जैन)। चित्तौड़गढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 16 गांवों में नवीन इंदिरा रसोई योजना के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इस आदेश के बाद डूंगला में भी इंदिरा रसोई योजना प्रारंभ की जाएगी।
चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ने 24 मार्च को जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, समस्त उपखंड अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद एवं समस्त विकास अधिकारी पंचायत समितियों को आदेश जारी कर बताया कि निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव निदेशालय स्थानीय निकाय राजस्थान जयपुर के पत्र के अनुसार दिनांक 21 मार्च से इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण) में रसोइयों के संचालन हेतु स्थान एवं भवन चयन करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार ने वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर पांच हजार से ऊपर जनसंख्या वाले ग्रामीण क्षेत्रों में प्रस्तावित इंदिरा रसोई की सूची जारी की है जिसमें डूंगला में भी इंदिरा रसोई खोलना प्रस्तावित है। आदेश के अनुसार रसोई संचालन हेतु सार्वजनिक भवन अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मजदूर चौकड़ी, गरीब बस्ती या ऐसे स्थान जहां पर रियायती दर पर भोजन ग्रहण करने हेतु जरूरतमंद लोगों की उपलब्धता हो, साथ ही इसके लिए भवन निःशुल्क हो तथा साफ सुथरा, खुला, हवादार और मजबूत स्थिति में हो। भवन में नल, बिजली व इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होनी चाहिए। सार्वजनिक भवन में भोजन पकाने के साथ-साथ लाभार्थी को बैठाकर भोजन खिलाने हेतु पर्याप्त फर्नीचर फिट करने, हाथ धोने के लिए वाशबेसिन, बर्तन धोने के स्थान की पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए। आदेशानुसार सार्वजनिक भवन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में विकल्प के तौर पर किराए के उपयुक्त भवन को चिन्हित भी किया जा सकेगा। इसके साथ ही स्थान का चयन होने के बाद डूंगला में भी इंदिरा रसोई खोली जाएगी।