बड़ीसादड़ी (सुनिल मेहता कान्हा)। चैत्र शुक्ला त्रयोदशी, विक्रम संवत 2080, 03 अप्रैल सोमवार को जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2622 वे जन्म कल्याणक महोत्सव पर बड़ी सादड़ी उपखंड में मांसाहार व शराब की सभी दुकानें बंद करवाने के लिए सकल जैन समाज के पदाधिकारियों एवं श्रावको द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया, ओसवाल छोटे साजनान समाज के अध्यक्ष दिलीप दक, हेमंत डांगी, नरेंद्र रांका, पार्षद सुनील पितलिया, जम्बू पोरवाल, संजय नागोरी, हेमंत गंगवाल, राहुल मेहता, दिनेश मेहता, सुनील गांग, पंकज पिछोलिया, नीलेश सर्राफ, मोहित मेहता (मोनू), ललित पितलिया, वैभव बाबेल, जसराज पोरवाल, प्रमोद गांग, अजित मेहता, कुलदीप पितलिया, विनोद पितलिया, अनुपम कंठालिया सहित कई पदाधिकारी एवं युवा साथी उपस्थित थे।
इससे पूर्व सकल जैन समाज द्वारा शुक्रवार रात्रि 8 बजे एक सामूहिक मीटिंग श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2622 का जन्म कल्याणक महोत्सव 3 अप्रेल सोमवार को मनाने के लिए रखी गई। जिसमे शोभायात्रा के साथ-साथ अनेक निर्णय सर्वसम्मति से लिये गए।