डूंगला (ऋषभ जैन)। बड़ीसादड़ी में नगर पालिका द्वारा आयोजित राम रावण मेले के तीसरे दिन आयोजित काव्य कलश कार्यक्रम में देश के ख्यातनाम कवि डॉक्टर कुमार विश्वास सहित अन्य ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी एवं तड़के तक कवि सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें ग्रामीण जमे रहे।
शनिवार रात्रि को आयोजित काव्य कलश कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी थे। इसके साथ ही विधायक ललित ओस्तवाल, नगर पालिका चेयरमैन विनोद कंठालिया, प्रधान नंदलाल मेनारिया, मेला संयोजक दिलीप चौधरी, जयदीप चौधरी, पूर्व नपा अध्यक्ष पुष्कर राज माली, राकेश मेहता, हेमंत डांगी, यूवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ तातेड़, नवीन सोनावा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे। जनप्रतिनिधियों ने कवियों का स्वागत किया एवं इस दौरान डॉ कुमार विश्वास को 21 किलो की माला पहनाई गई। शुरुआती संचालन करते हुए प्रवीण दक ने एक-एक कर कावियों को मंच पर आमंत्रित किया।
कवि सम्मेलन की शुरुआत मुमताज नसीम की सरस्वती वंदना के साथ हुई। कवि सम्मेलन का शानदार संचालन डॉ कुमार विश्वास ने किया। संचालन करते हुए डॉ कुमार विश्वास लोगों को हंसा कर लोटपोट करते रहे। प्रारंभ में प्रतापगढ़ से आए पार्थ नवीन ने फिल्मी पैरोडी के माध्यम से लोगों को हंसाया।
इसके बाद अजय अंजाम ने वीर रस की कविता प्रस्तुत करते हुए हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप और चेतक का वृतांत सुनाया तथा झालामान के बलिदान को याद दिलाया। इसके बाद मुमताज नसीम, दीपिका माही,
अतुल कनक, रमेश मुस्कान, डॉ. राजीव राज, काव्य पाठ किया मंच पर काव्य पाठ करने जब कुमार विश्वास आए तो ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। विश्वास ने कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है काव्य पाठ किया तो दर्शकों ने जोरदार करतल ध्वनि से साथ में गाकर विश्वास का साथ दिया। इसके बाद कुमार विश्वास ने करीब एक घंटे तक लोगों को काव्य रस से सरोबार किया।