गंगरार (चंद्र प्रकाश बिलवाल)। अखिल मेवाड़ मारवाड़ मेरुठा धोबी समाज संस्थान की मासिक बैठक का आयोजन गंगरार मातृकुंडिया स्थित भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर पर किया गया।
समाज के अध्यक्ष कैलाश चंद्र निन्दरवाल का जोधपुर ओम बामणिया ने साफा पहनाकर स्वागत किया और कार्यकारिणी का उपरना पहनकर स्वागत किया। महासचिव बंटी बिलवाल ने बताया कि समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन देवउठनी ग्यारस दिनांक 23 नवम्बर 2023 को किया जाना प्रस्तावित है इस हेतु जून में युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह एवं खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे समाज के शिक्षा, राजकीय सेवक तथा विभिन्न क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा। समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अलग से प्रत्येक जिले पर समाज के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षण कोचिंग के लिए प्रयास किया जाएगा। समाज के आपसी विवादों का सामाजिक समझाइस से निपटारा किया गया।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण बासनवाल, उपाध्यक्ष भगवती लाल कूड़ासिया, महामंत्री ओम जाटल, संरक्षक जमनालाल मरमट, कोषाध्यक्ष भंवर कोटवाल, सहसचिव मदन लाल बोहरा, लेखा सहायक बद्री लाल भराडिया, संगठन मंत्री मांगीलाल कोटवाल, सत्यनारायण मरमट, प्रवीण बामणिया, प्रचार मंत्री चंपालाल मरमट, शिवलाल मरमट, शांतिलाल भोजलिया, माधवलाल भोजलिया, रामलाल भराडिया, डाल चंद मरमट, शांतिलाल मरमट, घीसा लाल कोटवाल, कैलाश बागड़ी एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।