Download App from

Follow us on

घोडी दाने पर रुपयों का दाव लगा जुआ खेलते 06 आरोपी गिरफतार, 10170 रूपये जप्त


चित्तौड़गढ़। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने काछीखेडा हाईवे रोड के पास दबिश के दौरान घोडीदाने पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते छ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10170/ रूपये व घोडीदाने जप्त किये है।पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि शनिवार को विक्रमसिंह थानाधिकारी कोतवाली चित्तौडगढ़ को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि काछीखेडा हाईवे रोड के पास 5-6 व्यक्ति घोसीदाने पर रूपयो का दांव लगा जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर फुलचन्द एएसआई मय जाप्ता द्वारा काछीखेडा हाईवे रोड के पास दबिश दी गई तो छः व्यक्तियों द्वारा घोडीदाने पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये गये। जिस पर उक्त छ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10170/ रूपये व घोडीदाने जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।
गिरफतार आरोपीगण :-
मोहम्मद सिददीक पिता मोहम्मद शरीफ पठान मुसलमान उम्र 38 साल निवासी राजीव नगर कच्ची बस्ती गांधीनगर चित्तौडगढ,
इमरान खान पिता सलीम खान पठान मुसलमान उम्र 35 साल निवासी कच्ची बस्ती गांधीनगर चित्तौड़गढ़, अहमद हुसैन पिता अली हुसैन मेवाती मुसलमान उम्र 27 साल निवासी कादरी मदरसे के पास कच्ची बस्ती गांधीनगर हाल कस्बा चौकी के पीछे चित्तौड़गढ़,
सलमान शेख पिता निसार शेख मुसलमान उम्र 34 साल निवासी मोहर मंगरी गांधीनगर चित्तौड़गढ़,. शकील मोहम्मद उर्फ सोनू पिता सलीम शाह मुसलामन उम्र 25 साल निवासी बोहरों के कब्रस्तान के पास कच्ची बस्ती गांधीनगर हाल मुबारिक भाई के मकान में किराये से कच्ची बस्ती गांधीनगर चित्तौड़गढ़ मोहम्मद जफर उर्फ शरू पिता मोहम्मद शफी जाति शाह मुसलमान उम्र 42 साल निवासी रामरहीन नगर आईटीआई के पीछे मोहर मंगरी गांधीनगर चित्तौड़गढ़।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल