Download App from

Follow us on

निःशुल्क नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर सम्पन्न, 155 रोगियों को मिला लाभ, 26 रोगियों का हुआ ऑपरेशन के लिए चयन

निम्बाहेड़ा। भारतीय जैन संघटना निम्बाहेड़ा द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक (महावीर जयन्ती) के अवसर पर स्व. गेरीलाल नवलखा, स्व. मनोहर बाईजी नवलखा, स्व. मनोहरलाल नवलखा व स्व. सज्जन सिंह नवलखा की पुण्य स्मृति में रविवार को नवलखा परिवार के सहयोग व गोमाबाई नेत्रालय, नीमच के तत्वावधान में मोहित विद्या मंदिर, आदर्श कॉलोनी निम्बाहेड़ा में निःशुल्क नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में 155 रोगियों ने पंजीयन करवा कर अपनी आंखों की जांच करवाई, जिसमें से 48 रोगियों को दवाईयां वितरित की गई, वहीं 26 रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। शिविर संयोजक गजेंद्र नवलखा ने बताया कि शिविर में चयनित रोगियों का 7 अप्रेल को नीमच के गोमाबाई नेत्रालय में निःशुल्क ऑपरेशन किये जायेंगे।
शिविर का शुभारंभ पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में भगवान महावीर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर शिविर संयोजक अनिल कुमार, गजेन्द्र नवलखा का उपरना ओढाकर बहुमान किया गया।
शिविर में भारतीय जैन संगठना के संरक्षक पूर्व विधायक अशोक नवलखा, अध्यक्ष वीरेश चपलोत, महामंत्री सिद्धराज सिंघवी, उपाध्यक्ष मनोज पटवारी, सुशील लोढ़ा, जितेंद्र सिंघवी, वीरेंद्र मारू, मंत्री देवेंद्र सालेचा, अजय सिंघवी, मनीष ढेलावत, रोहित नागोरी, सतीश बाबेल, कोषाध्यक्ष प्रकाश चेलावत, प्रवक्ता कपिल चौधरी, शिक्षा नीति हेड डॉ राजेंद्र सिंघवी, बिजनेस डेवलपमेंट हेड प्रवीण सिंघवी, अल्पसंख्यक जागरूकता हेड आशीष बोड़ाना, मॅट्रिमोनी हेड मनीष जैन, हैप्पी फेमिली हेड महावीर सिंघवी, स्मार्ट गर्ल हेड मुकेश बम, पावर कार्ड हेड नरेंद्र जैन, आईटी संयोजक अमन मेहता, मीडिया प्रभारी संजय सुराणा, अशोक मारू, राकेश चौरड़िया, पारसमल सांड, कुलदीप नाहर, अमन छाजेड़, कमलेश दुग्गड़, राजकुमार सिंघवी, राकेश चपलोत, नीलेश सहलोत, ललित पोरवाड, अमित जैन, पंकज छाजेड़, राजेश रांका, दीपक बोडाना, विजय चपलोत, बलवीर सिंह नाहर, निलेश मेहता, दिलीप सिंघवी, विमल कोठारी, पंकज पारख आदि ने मौजूद रहकर विशेष सहयोग किया।


इस अवसर पर शान्तिलाल मारू, रतनलाल पोरवाल, सागरमल साण्ड, ज्ञानचन्द पालेचा, रामलाल बैरवा, जगदीश अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष गोपाल पंचोली, महेन्द्र तलेसरा, भाजपा नगर प्रवक्ता कमलेश बनवार, नरेश धींग, सुरेन्द्र मारू एवं सौम्य चपलोत आदि मौजूद रहे।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल