कानोड़ (भरत जारोली)। नगर में भगवान महावीर जन्मकल्याणक पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
सोमवार प्रातः केसरिया जी जैन मंदिर गांधी चौक से श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2622वें जन्मकल्याणक के अवसर पर नगर के जैन धर्मावलंबियों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। छः सुसज्जित अस्वों पर जैन ध्वज लिए श्रावकवृन्द ने अस्वारोहण किया। बैण्ड बाजों की मधुर स्वर लहरियों पर आबालवृद्ध थिरकते 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जयकारों के साथ नाचते झुमते व गुणगान करते चल रहे थे। शोभायात्रा के दौरान बापू बाजार में सवाई लाल जैन, सब्जी मंडी में महावीर मेहता व मित्रों ने तथा गांधी चौक में यूनिवर्सल स्कूल के सदस्यों ने आइसक्रीम व कोल्डड्रिंक की व्यवस्था की। स्व. शान्ति चन्द्र बाबेल की स्मृति में बाबेल परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की गई। शोभायात्रा के पश्चात गोमतप्रसादी का आयोजन किया गया।