चिकारड़ा(राजमल सोलंकी)। चिकारड़ा कस्बे में साधुमार्गी जैन श्रावक संघ शांत क्रांति संघ के द्वारा आराध्य भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, भव्य शोभायात्रा समता साधना भवन एवं समता भवन से शुरू हुई जिसमे महिलाओं पुरुषों ने जमकर महावीर स्वामी के जायकारे लगाए।
शोभायात्रा में महिलाएं एक ही रंग की साडियो में नजर आई वहीं पुरुष ने भी सफेद पोशाक पहन कर इस भव्य शोभायात्रा में चार चांद लगाए।
कस्बे के विभिन्न मार्ग सदर बाजार, सावलिया जी चौराहा से निम चौक होते हुए समता साधना भवन पर आकर सम्पन हुई। तत्पश्चात् समता साधना भवन में विराजित महासतियाजी के व्याखान हुए एवं गुणगान सभा तथा गोतम प्रसादी का आयोजन हुआ।
साथ ही बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी। साथ ही मंडफिया थानाधिकारी ओम सिंह मय पुलिस जाप्ता मौजूद रहे।