दर्शन न्यूज़ मेवाड़ (रवि श्रीमाली)। राजसमन्द बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष ललित साहू का मंगलवार को नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर साहू को बधाई देते हुए गणेश पालीवाल ने कहा कि जमीन से जुड़ा कोई व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में अगर प्रतिनिधित्व के लिए आगे आता है तो वो जिम्मेदारी के साथ अपना काम करता है उसका परिणाम भी जनहितकारी होता है ।
पालीवाल ने विश्वास जताया कि राजसमंद के अधिवक्ताओं के हितों के संरक्षण के साथ-साथ आम जनता में कानूनी जागरूकता के लिए साहू की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इस अवसर पर खुशकमल कुमावत, संजय प्रजापत, अनिल खंडेलवाल, भवानी पालीवाल, विजेश साहू ,अभय सिंह, महेंद्र सिंह ,भरत पालीवाल,भावेश दवे आदि लोग उपस्थित रहे।