कानोड़ (भरत जारोली)। आदेश्वर तीर्थ राजपुरा (कानोड़) में गुरुवार दोपहर एक बजे से मन्दिर प्रांगण में नवपद पूजा, ध्वजा परिवर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
लाभार्थी डूंगरवाल परिवार कानोड़ ने प्रभू की आराधना के साथ नवपद, अष्ट पूजा व ध्वजा पूजन किया।
इस दौरान नगर सहित उदयपुर से आये धर्म प्रेमी बन्धुओं बहिनों ने भजनों स्तवनों की मधुर स्वर लहरियों से वातावरण को धर्ममय बनाया। सांयकाल पांच बजे ध्वजारोहण के पश्चात महाआरती व गोतमप्रसादी – स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया।