Download App from

Follow us on

कलक्टर ने लगाई निषेधाज्ञा सार्वजनिक संपत्ति पर बिना सक्षम स्वीकृति के धार्मिक प्रतीक चिह्न युक्त झण्डियां लगाने पर रहेगा प्रतिबन्ध

उदयपुर। जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर सार्वजनिक सम्पति या अन्य व्यक्ति की सम्पति पर बिना सक्षम स्वीकृति या सहमति के धार्मिक प्रतीक चिह्न युक्त झण्डियां लगाने पर प्रतिबन्ध के लिए निषेधाज्ञा जारी की है।
आदेशानुसार उदयपुर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उदयपुर जिले के सम्पूर्ण नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक सम्पत्तियों यथा-राजकीय भवन, राजकीय उपक्रम, बोर्ड, निगम के भवन, सार्वजनिक सामुदायिक भवन, विश्राम गृह सार्वजनिक पार्क, चौराहे, तिराहे पर निर्मित सर्किल, विद्युत एवं टेलिफोन के खम्भे (पोल) इत्यादि अथवा अन्य व्यक्ति की सम्पत्ति पर बिना सक्षम स्वीकृति या सहमति के धार्मिक प्रतीक चिन्ह युक्त झण्डियां लगाने पर प्रतिबन्ध हेतु निषेधाज्ञा लगाई है। इस आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति इन प्रतिबन्धात्मक आदेशों का उल्लंघन करता है तो वह भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश 5 अप्रेल से आगामी दो माह तक उदयपुर जिले के सम्पूर्ण नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रभावी रहेगा।

उत्सव-पर्वों के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
उदयपुर। जिले में आगामी दिनों आने वाले विभिन्न पर्व एवं त्योहार यथा 6 अप्रैल हनुमान जयंती, 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती व बैसाखी पर्व, 17 को सेनजयंती, 21 को जमातुलविदा व 22 अप्रैल को ईद उल फितर (चांद से) और परशुराम जयंती पर्व आदि को दृष्टिगत रखते हुए कानून व शांति व्यवस्था के लिए पुलिस थाना क्षेत्रवार कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) प्रभा गौतम ने एक आदेश जारी कर सूरजपोल, भूपालपुरा, प्रतापनगर, हिरणमगरी थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार व नायब तहसीलदार गिर्वा, हाथीपोल, घंटाघर, धानमंडी, अंबामाता व सुखेर थाने के लिए बड़गांव के तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा गोवर्धन विलास, नाई व सवीना थाना क्षेत्र के लिए यूआईटी तहसीलदार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। वही संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट को अपने-अपने उपखंड क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल