Download App from

Follow us on

शोभायात्रा से लौट रहे RSS कार्यकर्ता की पिटाई से तनाव:8 साल के बच्चे ने भागकर बचाई जान; थाने के सामने हनुमान चालीसा

इस दौरान कस्बे के मस्जिद वाली गली इलाके में दर्जनभर असामाजिक तत्वों ने बाइक को रुकवाया और गाली गलौज करने लगे। इसके बाद दीपक और केतन के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान 8 साल का कुलदीप घबरा गया और भागकर मदद के लिए गुहार लगाने लगा।

राजसमंद जिले के देलवाड़ा कस्बे में गुरुवार की रात तनाव के हालात बन गए। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकली शोभायात्रा में शामिल होकर बाइक पर लौट रहे 21 साल के RSS कार्यकर्ता व उसके साथी को कस्बे की मस्जिद वाली गली में कुछ असामाजिक तत्वों ने रोक और पीट दिया। इस दौरान 8 साल के बच्चे ने भागकर जान बचाई।

राजसमंद एएसपी शिवलाल बैरवा ने बताया कि देलवाड़ा निवासी दीपक (21), केतन लक्षकार (22) पुत्र ओमप्रकाश और कुलदीप (8) गुरुवार शाम बाइक से शोभायात्रा देखने निकले था। शोभायात्रा में शामिल होने के बाद वे बालेटा स्थित अखाड़े पर भोजन करने पहुंच गए। वहां से रात 10 बजे तीनों अपने घर लौट रहे थे।

इस दौरान कस्बे के मस्जिद वाली गली इलाके में दर्जनभर असामाजिक तत्वों ने बाइक को रुकवाया और गाली गलौज करने लगे। इसके बाद दीपक और केतन के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान 8 साल का कुलदीप घबरा गया और भागकर मदद के लिए गुहार लगाने लगा।

घटना के आरोपियों को पकड़ने की मांग के लिए एएसपी से वार्ता करते लोग।
घटना के आरोपियों को पकड़ने की मांग के लिए एएसपी से वार्ता करते लोग।

अखाड़े से बाइक पर तीन और परिचित युवक साथ चल रहे थे। वे थोड़ा आगे निकल गए थे। वे लौटे तब मारपीट का पता चला। इसके बाद लोगों ने युवकों को बचाया। भीड़ बढ़ती देख मारपीट करने वाले फरार हो गए।

मारपीट की शिकायत देलवाड़ा पुलिस को की गई तो एएसपी शिवा लाल बैरवा, नाथद्वारा डीएसपी महेन्द्र मेघवंशी, नाथद्वारा सीआई पूरण सिंह राज पुरोहित, खमनोर सीआई, पुलिस लाइन का जाब्ता व तहसीलदार हुकुम कंवर मौके पर पहुंचे।

शुक्रवार सुबह RSS कार्यकर्ता की पिटाई की बात कस्बेभर में फैली तो हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सुबह इलाके में बाजार बंद कर दिए गए। ​​​​​​ देलवाड़ा थाने के बाहर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने हनुमान चालीसा पढ़कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

घटना का विश्व हिन्दू परिषद के जिला धर्माचार्य संघ सम्पर्क प्रमुख गोपाल जोशी, जिला धर्म प्रचारक उमेश सोनी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संगीता चौहान देलवाडा सरपंच मांगी लाल कटारिया, संजय सिंह बारहठ, रामेश्वर लाल खटीक, लक्ष्मण सिंह झाला, दिनेश सोनी ने थाने के बाहर जाकर विरोध किया।

एएसपी शिव लाल बैरवा ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी के आधार पर 11 लोगों को डिटेन किया है।

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल