निम्बाहेड़ा। नगर के छोटीसादड़ी मार्ग पर महेश नगर स्थित श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर श्री हनुमान जन्मोत्सव पर सनातन संस्कृति को पुनः अपने परम वैभव पर पहुंचाने के महती संकल्प को लेकर श्री मातेश्वरी मानव सेवा संस्थान द्वारा महिला एवं बच्चों के लिए “सनातन संस्कृति व रामायण को जानो” दो दिवसीय लिखित प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम संयोजक रमेश भराडिया ने बताया कि प्रथम 10 लड़को, 10 लड़कियों व 10 महिलाओं सहित कुल 30 जनों को आकर्षक पुरस्कार और प्रशंसा पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष पुष्कर सोनी ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ ट्रांसपोर्टर व समाजसेवी लोकेश लड्डा थे। कार्यक्रम में संस्थान उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र आगार, सचिव सोहनलाल कुमावत, कोषाध्यक्ष रामसहाय काबरा, प्रवक्ता दिनेश पहाड़िया, संरक्षक कैलाश चंद्र शर्मा, कन्हैयालाल अग्रवाल, सत्यनारायण शारदा तथा श्री मंशापूर्ण महादेव मित्र मंडल के कैलाश आचार्य, श्रीनिवास भराड़िया, रविराव मराठा, गोपाल नाथ, अरुण शर्मा, बीके माहेश्वरी, चाँदमल सुथार, राजेंद्र डांगी, प्रदीप सोनी, अनिल तोशनीवाल, राजेश कालिया, अखिलेश भराड़िया, संजय कासट सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में महिला विंग प्रमुख ममता भराडिया, उषा नाथ, उमा आचार्य, संतोष सोनी, लक्ष्मी कोठारी, माया देवी पंवार, उमा शारदा, कंचन तोषनीवाल, लक्षिता भराड़िया ने भी विशेष सहयोग किया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष पुष्कर सोनी व कार्यक्रम संयोजक रमेश भराडिया ने बच्चों में सनातन संस्कृति के प्रति प्रेम अपनत्व व आदर का भाव लाने व पुनः भारत को विश्व गुरु बनाने में सनातन संस्कृति के योगदान विषय पर अपने वृहद विचार रखें। इससे पूर्व दिन में महिलाओं द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया। कार्यक्रम से पूर्व श्री बालाजी महाराज की महाआरती व प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर को विशेष सतरंगी लाइट और फ्लावर डेकोरेशन द्वारा सजाया गया आभार संस्था सचिव सोहन लाल कुमावत ने दिया।