उदयपुर शहर के फतेहपुरा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दुकान पर आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार फतेहपुरा स्थित फ्रेस काका शॉप पर सुबह 8 बजे आग लग गई। आग की लपटें उठती देख दुकान के मालिक असफाक को लोगों ने सूचना दी। इधर, आग लगने की सूचना पर दमकलकर्मी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दो दमकल वाहन और टीम ने 30 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। प्राथमिक तौर पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
चेतक फायर स्टेशन स्टाफ फायरमैन दिनेश मेघवाल, मो. मुआज, राहुल गुर्जर, होमगार्ड इंद्रजीत सिंह, ड्राइवर पुरीलाल एवं दूसरा वाहन अशोक नगर केन्द्र से फायरमैन कैलाश यादव, विजेन्द्र, पवन, ड्राइवर सुखलाल आदि ने आग बुझाने में सहयोग किया।