Download App from

Follow us on

कुएं में गिरने से 7 साल की मासूम नियति की दर्दनाक मौत, गमहीन हुआ गांव

 

दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़ (रवि श्रीमाली)। एक ऐसी दर्दनाक घटना जिसे पूरा गांव सहम गया हर किसी के मुंह से एक ही बात निकली है भगवान इस मासूम पर तू दया करता…शायद विधाता को यही मंजूर था , रोते बिलखते परिवार को छोड़ दुनिया से अलविदा कह गई, लेकिन ऐसा दर्द दे गई जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता ।

 

घटना चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला तहसील की ग्राम पंचायत बड़वाई की है जहां के पूर्व सरपंच पूरणमल अहिर की पौत्री नियती (बिट्टू) पुत्री राजू अहीर अपने पशुओं के बाड़े में खेलती खेलती कुए के पास जा पहुंची जहां पर फिसलने से कुएं में जा गिरी करीब 1 घंटे तक परिजनों को तक पता ही नहीं चला, आसपास पड़ोसियों के यहां और गांव में ढूंढते रहे तब तक मासूम कुएं में जिंदगी उसकी और मौत के बीच संघर्ष करती आखिरकार उसकी सांसें थम गई जब परिजन ढूंढते ढूंढते बाड़े में पहुंचे तो उसके जूते कुए के पास दिखे तो संदेह हुआ और कुएं से पानी निकालने का प्रयास शुरू किया देखते ही देखते घटना की जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गई, लोग कुए की ओर दौड़ पड़े और जिसको जो संसाधन मीला लेकर कोई से पानी निकालने में जुट गया , तीन पंपसेट से 7 घंटे पानी निकालने में लगे इस दौरान डूंगला पुलिस भी मौके पर पहुंची, ग्रामीणों के अथक प्रयास के बावजूद मासूम को कुएं से निकालने में असफल हुए जिसके बाद रात होने के बावजूद चित्तौड़गढ़ सिविल डिफेंस टीम को मौके पर बुलाया गया और रेस्क्यू टीम ने रात्रि करीब 1:00 बजे मासूम को बाहर निकाल दिया । जैसे ही मासूम को बाहर निकाला गया तो मौके पर मौजूद हर आंख नम हो गई, परिजनों को कुछ भी नहीं बताया गया और पूर्व प्रधान मुकेश खटीक, उपप्रधान रणजीत सिंह सारंगदेवोत सहित युवाओं ने सजगता दिखाते हुए मासूम को खेतों के रास्ते से होकर डूंगला चिकित्सालय पहुंचा दिया । कुएं के बाहर विलाप कर रही मां सहित परिजनों को यही बताया गया कि उसको इलाज के लिए चिकित्सालय ले जाया गया है, मां ने इस भरोसे रात निकाली, मां को यही उम्मीद थी कि सुबह फिर से बेटी आंगन में खेलने लगेगी लेकिन शायद उसको यह भी एहसास हो गया था कि उसकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है, बार बार जोर से रुदन कर रही थी, सुबह आंगन में जब बेटी की लाश पहुंची तो वह बेसुध हो गई जिसे संभालना भी मुश्किल हो गया । मासूम की रिश्तेदार सहित पूरा गांव उसके अंतिम यात्रा में शामिल हुआ और गमहीन माहौल में दाह संस्कार किया गया । देर रात तक चले रेस्क्यू के दौरान गांव सहित आसपास के युवाओं ने पुरा सहयोग किया । इस दुखद घटना की सूचना पर तहसीलदार भेरूलाल टेलर, सीआई गोवर्धन सिंह भाटी, सिविल डिफेंस के कैलाश वैष्णव सहीत टीम एवं पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

Ravi Shrimali
Author: Ravi Shrimali

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल