Download App from

Follow us on

हत्या के मामले में 13 सालों से फरार पांच हजार रुपये का वांछित ईनामी अपराधी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। जावदा थाना पुलिस ने पिछले 13 सालों से हत्या के मामले में वाछितं पाँच हजार रूपये का ईनामी अपराधी को रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी कई समय से खरनई के जंगलों में छुपा हुआ था।


पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वर्ष 2010 में जावदा थाना के पतलोई गांव में कन्हैया लाल की कुल्हाड़ी से सिर में मार कर हत्या करने के मामले में 13 सालों से धारा 299 सीआरपीसी मे फरार आरोपी पतलोई थाना जावदा जिला चितौडगढ निवासी शम्भूलाल पुत्र देवा भील की लगातार तलाश की जा रही थी। एसएचओ जावदा कमलचंद मीणा को सूचना मिली कि आरोपी शम्भूलाल खरनई के जंगलो मे छुप रहा है। जिस पर थानाधिकारी कमलचन्द मीणा मय जाप्ता सउनि गोविन्दराम, हैड कानि ईश्वरसिंह, कानि. प्रकाशचन्द्र, लक्ष्मण, राकेश, ओमप्रकाश, लक्ष्मीलाल, विनोद, जगमोहन, सुरेश, गजेन्द्रसिंह व अनुराग द्वारा खरनई के जंगलों में पहुँच चारो तरफ से घेरा देकर बमुश्किल आरोपी शम्भूलाल भील को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी पर पांच हजार रुपए का ईनाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय से घोषित किया हुआ था।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल